राजस्थान

rajasthan

जयपुर में बड़ी कार्रवाई : CST की डांस बारों पर रेड, 27 लोग गिरफ्तार

सीएसटी की टीम ने राजसधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है, जहां एक साथ कई इलाकों में डांस बारों व हुक्का बारों पर रेड मारी (commissionerate special team raid in dance bars) गई है. इस दौरान CST की टीम ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानिए काया है पूरा माजरा...

By

Published : Feb 20, 2022, 4:34 PM IST

Published : Feb 20, 2022, 4:34 PM IST

commissionerate special team raid in dance bars
जयपुर में बड़ी कार्रवाई

जयपुर.कमिश्नरेट स्पेशल टीम को पिछले काफी लंबे समय से यह सूचनाएं मिल रही थी कि कई रेस्टोरेंट और कैफे में अवैध रूप से डांस बार व हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. जिस पर शनिवार देर रात सीएसटी की 15 विशेष टीमों का गठन किया गया.

इसके बाद टीमों ने राजधानी के वैशाली नगर, श्याम नगर, चित्रकूट, करणी विहार, मालवीय नगर, शिप्रा पथ, शिवदासपुरा, रामनगरिया, संजय सर्किल और जालूपुरा थाना क्षेत्र में एक साथ डांस बारों व हुक्का बारों पर रेड (commissionerate special team raid in dance bars) मारी. इस दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें रेस्टोरेंट, पब और हुक्का बार संचालक भी शामिल हैं.

पढ़ें.राजस्थान में पत्रकार के घर NIA का छापा

पुलिस ने शिप्रा पथ थाना इलाके में एरिया इलेवन बार, श्याम नगर इलाके में होटल फोर बुटीक में स्थित कैफे आफरीन बाग, होटल सैफरन, जालूपुरा इलाके में होटल महारानी प्राइम स्थित डीएनडी बार, शिवदासपुरा इलाके में स्थित होटल फॉर शार्ट बार और रामनगरिया इलाके में स्थित होटल सेवन नाइट में ध्वनि नियंत्रण अधिनियम 1963, राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2019 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 8 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए.

इसके साथ ही पुलिस ने मौके से बड़ी तादाद में अवैध शराब, हुक्का, चिलम व अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जप्त किए हैं. वहीं, मौके पर तंबाकू व शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान काटने की कार्रवाई भी की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details