राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा - jaipur latest news

मंगलवार को राजधानी जयपुर में शराब की दुकानें खुलने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने पूरे शहर का दौरा किया. इस दौरान आला अधिकारियों द्वारा यह चीज जांची गई कि शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है या नहीं.

पुलिस कमिश्नर आनंद का दौरा, जयपुर की खबर, राजस्थान की ताजा खबरें, rajasthan news, jaipur latest news, commissioner anand shrivastav visit
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया जयपुर शहर का दौरा

By

Published : May 5, 2020, 8:38 PM IST

जयपुर.लॉकडाउन 3.0 के शुरुआत के साथ ही सोमवार से राजधानी जयपुर में शराब की दुकानें खोल दी गई. लेकिन सोमवार को अनेक तरह की अव्यवस्था उत्पन्न होने के चलते पुलिस द्वारा शराब की दुकानों को बंद करवा दिया गया. शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए पुलिस द्वारा शराब की दुकान के संचालकों को सरकार द्वारा जारी की गई. गाइड लाइन की पालना करनी के निर्देश दिए गए. जिसके बाद शराब की दुकान के संचालकों ने दुकान के बाहर बैरिकेड लगाकर और गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना सुनिश्चित किया.

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया जयपुर शहर का दौरा

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को पूरे शहर का दौरा किया. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि राजधानी जयपुर में शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जा रही है. दुकानों के बाहर बैरिकेडिंग की गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए प्रशासन सख्त, सड़कों पर उतरें कलेक्टर और एसपी

आनंद श्रीवास्तव ने कहा की जो भी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करेगा. उसकी दुकान पुलिस द्वारा बंद करवाई जाएगी और दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details