जयपुर.लॉकडाउन 3.0 के शुरुआत के साथ ही सोमवार से राजधानी जयपुर में शराब की दुकानें खोल दी गई. लेकिन सोमवार को अनेक तरह की अव्यवस्था उत्पन्न होने के चलते पुलिस द्वारा शराब की दुकानों को बंद करवा दिया गया. शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए पुलिस द्वारा शराब की दुकान के संचालकों को सरकार द्वारा जारी की गई. गाइड लाइन की पालना करनी के निर्देश दिए गए. जिसके बाद शराब की दुकान के संचालकों ने दुकान के बाहर बैरिकेड लगाकर और गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना सुनिश्चित किया.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को पूरे शहर का दौरा किया. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि राजधानी जयपुर में शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जा रही है. दुकानों के बाहर बैरिकेडिंग की गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.