जयपुर.राजधानी में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली. जयपुर पुलिस की चांदपोल रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार सुबह एक कमांडो ने परेड ग्राउंड के मंच की रेलिंग पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को SMS अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.
कमांडो की आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर रिजर्व पुलिस लाइन और पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और मृतक के परिजनों को सूचना दी है.
चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में साल 2015 बैच के कांस्टेबल अजीत ने रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कमांडो का ट्रेनिंग कोर्स पूरा कर चुका था और चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में ही ड्यूटी पर तैनात था.