जयपुर.कोरोना की जंग में दिन रात जुटी हुई खाकी अब सफेद कोट वालों का काम भी राजधानी में करने जा रही है. सुनने में यह भला ही बड़ा विचित्र लग रहा है कि खाकी सफेद कोट वालों का काम कैसे करेगी.?
दरअसल, आरएसी बटालियन के इमरजेंसी रिस्पांस टीम में तैनात कमांडो को विषम परिस्थितियों में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और मेडिकल से संबंधित अनेक तरह के कोर्स भी कराए जाते हैं. ट्रेनिंग के दौरान कमांडो को दी गई मेडिकल कोर्स से संबंधित जानकारी अब जयपुर के लिए एक नई ढाल का काम करेगी.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आरएसी बटालियन की इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो जोराराम ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 3 महीने का मेडिकल कोर्स करवाया जाता है. अब क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है तो ट्रेनिंग के दौरान कराया गया मेडिकल कोर्स का जनहित में प्रयोग करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है. जयपुर में अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में अब इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो को तैनात किया जाएगा. जो पैरामेडिकल स्टाफ की सहायता करेंगे. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर की सुरक्षा का पूरा दारोमदार भी इन कमांडो के कंधों पर रहेगा.