जयपुर. राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण अब राजस्थान यूथ बोर्ड के साथ प्रदेश में अलग-अलग जिलों में जाकर यूथ कार्निवाल का आयोजन करेंगे. इस यूथ कार्निवाल के अंतर्गत 50 शो का आयोजन किया जाएगा.
कॉमेडियन ख्याली सहारण करेंगे यूथ कॉर्निवाल में 50 शो कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स भाग लेंगे. यूथ कार्निवाल में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. जिसमें अलग-अलग सेशन के दौरान अलग-अलग फील्ड की नामचीन हस्तियों से बच्चों को रूबरू करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बैल की अनूठे तरीके से पूजा, पीड़ा जता किसान ने बैल पर लिखा - फसल का वाजिब भाव दो
कॉमेडियन ख्याली सहारण ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से पढ़ाई के दबाव में आकर स्टूडेंट सुसाइड जैसा कदम उठा रहे हैं, यह काफी चिंता का विषय है. प्रदेश के जिन जिलों में स्टूडेंट्स द्वारा सुसाइड करने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, उन जिलों में यूथ कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. यूथ कार्निवाल के दौरान हंसी-मजाक के साथ ही स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त रहने के तरीकों से रूबरू करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मंदिर में जैसे ही प्रभु श्रीनाथजी ने लगाया छप्पन भोग, दौड़ते हुए आए आदिवासी युवा और लूट ले गए प्रसाद
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा और स्टूडेंट्स की विभिन्न समस्याओं का हल भी विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा. यूथ कार्निवाल में पुलिस के आला अधिकारी, आईएएस अधिकारी, चिकित्सक व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई हस्तियां शिरकत करेंगी, जिनसे स्टूडेंट सीधा संवाद कर अपनी समस्याओं का हल जान सकेंगे.