जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और एसपी के साथ में कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे. लेकिन अब यह कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई है. सूत्रों की माने तो प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. ऐसे में इस कॉन्फ्रेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से 31 जुलाई को होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई है.
कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेसिंग की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागों को जरूरी तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए थे. इसके लिए विभागों की योजनाएं और भविष्य की कार्य योजना बनाने को कहा गया था. ताकि प्रेजेंटेशन तैयार किया जा सके. हाल ही में कानून व्यवस्था का खतरा बनती घटनाओं के मद्देनजर यह कॉन्फ्रेंसिंग अहम मानी जा रही थी. करीब 3 दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में 2 दिन कलेक्टर से उनके जिले की विकास योजनाओं का रोडमैप लिया जाना था. साथ ही सरकार की योजनाओं का फायदा लोगों को कितना मिल पा रहा है. इसके बारे में भी जानकारी ली जानी थी.