जयपुर.सहकारिता विभाग अब 10 गरीब विद्यार्थियों को आईएएस की मुख्य परीक्षा की फ्री कोचिंग भी कराएगा. इसकी घोषणा सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर की.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के रहने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था विभाग कराएगा. उन्हें केवल आईएस के मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी है. उन्होंने कहा कि संसाधन के अभाव में कोई ग्रामीण बच्चा पढ़ नहीं पा रहा है तो उसके लिए सहकारिता विभाग आगे आ रहा है.
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सहकार भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीरज के पवन ने कहा कि देश में सबसे बड़ा रोजगार या सबसे बड़ी नौकरी आईएएस ऑफिसर की है और इसके लिए अब सहकारी संस्था कोचिंग की तैयारी कराएगी. उन्होंने कहा कि आईएएस की प्री परीक्षा पास करने वाले 10 गरीब विद्यार्थियों को सहकारी संस्था राइसेम कोचिंग की तैयारी कराएगी और इसके लिए रहने खाने पीने की सारी व्यवस्था सहकारी संस्था ही कराएगी. उन्हें केवल मेहनत से पढ़ना ही होगा. उनके लिए नोट्स आदि की व्यवस्था भी सरकारी संस्था ही कर आएगी इसलिए उन्हें किसी भी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.