राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: CM अशोक गहलोत बुधवार को पेश करेंगे बजट, ट्रांसपोर्टर्स ने की राहत देने की मांग - CM Gehlot will present the budget

मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को आम बजट पेश करेंगे. बजट से पहले ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर के अध्यक्ष अनिल आनंद ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि आज जो डीजल और पेट्रोल पर स्थानीय कर बड़ रहा है, उसमें कमी की जाए. जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आए. सीएम गहलोत बुधवार को पेश करेंगे बजट

jaipur news, rajasthan news, जयपुर
CM अशोक गहलोत बुधवार को पेश करेंगे बजट

By

Published : Feb 23, 2021, 5:28 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बजट को अंतिम रुप दे दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री की ओर से वर्ष 2021-22 का कल विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में राजस्थान ट्रांसपोर्ट यूनियन ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बजट में उनको राहत देने की मांग की है.

CM अशोक गहलोत बुधवार को पेश करेंगे बजट

ऐसे में जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पेट्रोल, डीजल के दाम कम करने की मांग की गई. बता दें कि 22 फरवरी को आम बजट पेश करेंगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री गहलोत और वित्त विभाग के अधिकारियों ने फाइनल रूप भी दे दिया है. ऐसे में ट्रांसपोर्टर ने बजट में मुख्यमंत्री से राहत देने की मांग की है.

जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर के अध्यक्ष अनिल आनंद ने बताया कि राजस्थान राज्य का बजट आने वाला है. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से मांग करते हुए कहा कि आज डीजल और पेट्रोल पर जो स्थानीय कर बढ़ रहा है, उसमें कमी की जाए. जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आए. अनिल आनंद का कहना है कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दामों में बहुत बढ़ोतरी है.

पढ़ें:मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेगे उपचुनाव का बिगुल

इसके अलावा दूसरे राज्यों में करीब 8 से 10 रुपए तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी भी है. अनिल आनंद का कहना है कि कोविड-19 के दौरान भी राज्य सरकार की ओर से ट्रैक 4 मालिकों को किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई थी. आनंद का कहना है कि कोविड-19 के दौरान ट्रांसपोर्टर्स की ओर से सप्लाई लाइन को जारी रखा गया था. जिससे आमजन को काफी राहत मिली थी, लेकिन सरकार ने ट्रांसपोर्टर्स को किसी भी तरह की राहत नहीं दी है. साथ ही आनंद का कहना है कि सभी ट्रांसपोर्टर्स की ओर से कोरोना वारियर्स बनकर काम किया गया था, लेकिन अभी तक सरकार ने ट्रांसपोर्टर्स को राहत नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details