जयपुर.डूंगरपुर के NH 8 पर ST अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया. नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहा महापड़ाव ने हिंसक रूप ले लिया. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा.
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को इसी मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत ने डूंगरपुर में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर कहा है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा. साथ ही उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.
वहीं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया मुख्यमंत्री से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे. इस दौरान डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, चौरासी विधायक राजकुमार रोत और सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद भी साथ होंगे. हालांकि, विधायकों ने गुरुवार देर रात को भी शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चर्चा की थी लेकिन सीएम गहलोत ने पूरी स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट के साथ शुक्रवार को एक बार फिर यह बैठक बुलाई है.
यह भी पढ़ें.डूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन, गहलोत सरकार को दी ये चेतावनी
सूत्रों की मानें तो यह बैठक दोपहर बाद में मुख्यमंत्री आवास पर होगी. बता दें कि शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग में भरने की मांग को लेकर कांकरी, डूंगरी पहाड़ी पर पिछले 15 दिन से अधिक से चल रहा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन गुरुवार को उग्र हो गया था. मांगे पूरी न होने पर शाम 4 बजे के बाद सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर आ गए. वहीं रात होते ही प्रदर्शनकारियों की संख्या डेढ़ हजार से 2000 तक पहुंच गई. पुलिस ने जब हाइवे खुलवाने का प्रयास किया तो मामला हिंसक हो गया.
क्या है पूरा मामला समझे
शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों की जनजाति वर्ग में भरने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी 7 सितंबर से कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें समझाया कि यहां पर पड़ाव ना डालें. जिला कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर उनके द्वारा निर्देशित स्थान पर कोविड-19 की पालना करते हुए अपना प्रदर्शन करें. फिर भी प्रदर्शन जारी रहा. इस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने कोविड-19 जमानती धारा में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए. इसको लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.