जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ट्वीट कर सीधा हमला बोला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी से रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस्तीफा लेने की बात कही. इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने तो यहां तक कह दिया कि उनसे मंत्रालय वापस लेकर पीयूष गोयल को केवल भाजपा के लिए धन उगाने पर ध्यान केंद्रित करने देना चाहिए.
बता दें, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिये रेल मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधते हुए कहा कि गोयल को बिना पोर्टफोलियो के मंत्री बनाया जाए. क्योंकि भारतीय रेलवे में इस तरह की गड़बड़ी के बारे में पहले कभी नहीं सुना. गहलोत ने कहा कि गोयल को केवल भाजपा के लिए धन उगाने पर ध्यान केंद्रित करने दें. अब तक 40 श्रमिक विशेष ट्रेनें विलंबित हो चुकी हैं. 1 ट्रेन को पहुंचने में 9 दिन लगे और अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ेंःभारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच मानवेंद्र सिंह ने दिया ये बड़ा बयान...
दरअसल, यह पहला मामला नहीं जब सीएम अशोक गहलोत ने इस तरह से कोरोना वायरस के वक्त केंद्र सरकार पर हमला बोला हो. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर पहले लॉकडाउन को बिना किसी तैयारी के घोषणा करने पर आपत्ति दर्ज करा चुके है. इतना ही नहीं श्रमिकों को लेकर सीएम गहलोत लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं, लेकिन इस बार सीएम अशोक गहलोत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल पर सीधा हमला बोला है.
इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने रेल मंत्री से उनका विभाग वापस लेकर धन एकत्रित करने जैसा गंभीर आरोप भी लगया है. निश्चित ही अब सीएम अशोक गहलोत ने इस ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आएगा.