जयपुर. राजस्थान प्रदेश में भी पानीपत फिल्म को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब इस विवाद के बीच में राजनीति भी शुरू हो गई है. फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्दी डिस्ट्रीब्यूटर से बात की जाएगी और इसके लिए एसीएस होम और मुख्य सचिव को भी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पानीपत फिल्म को लेकर कहा कि किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए. गहलोत ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ बात की जानी चाहिए और इसका रास्ता भी निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस चीज से समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे वह कार्य नहीं करना चाहिए. सीएम ने कहा कि वह कनविंस हो जाए उसके बाद ही फिल्म चले तो ज्यादा अच्छा रहता है.