जयपुर.74वां स्वतंत्रता दिवस आज पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को राजधानी जयपुर में भी अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सचिवालय में झंडारोहण किया. कोरोना के कारण इस बार कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया.
CM गहलोत ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सचिवालय में किया झंडारोहण सचिवालय में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पारंपरिक सादगी के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ झंडारोहण किया. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण सचिवालय कर्मचारियों की ओर से आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.
पढ़ें-74वां स्वतंत्रता दिवस : SMS स्टेडियम में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, गहलोत ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा करेगी कांग्रेस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 11:50 पर सचिवालय प्रांगण में अपनी पत्नी सुनीता गहलोत के साथ पहुंचे. गहलोत ने अपने पत्नी के साथ प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर झंडारोहण किया. इसके बाद सचिवालय परिसर में सीएम गहलोत ने पौधरोपण किया. इस मौके पर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने भी सचिवालय परिसर में पौधरोपण किया.
इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, वन मंत्री सुखराम विश्नोई भी सीएम गहलोत के साथ सचिवालय पहुंचे. सभी मंत्रियों ने भी बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सचिवालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया. अमूमन सचिवालय में इस दौरान सचिवालय कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान समारोह आयोजित किया जाता था. लेकिन इस बार इन सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.