जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए विपक्ष के आरोपों का जवाब (Cm Gehlot attacks Opposition) दिया है. मुख्य विपक्षी पार्टी को उन्होंने अर्थव्यवस्था का मतलब समझाने की कोशिश की है. लिखा है कि उन लोगों को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है. कोई भी राज्य सरकार केन्द्र सरकार के बनाए गए नियमों के बाहर जाकर कर्ज नहीं ले सकती है. राज्यों का कर्ज संविधान के अनुच्छेद 293 और FRBM (Fiscal Responsibility and Budget Management Act) की सीमा के तहत ही लिया जा सकता है .
विपक्ष के आरोपों पर CM का पलटवार, ट्वीट कर लिखा- उन लोगों को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं - विपक्ष के आरोपों पर CM का पलटवार
प्रदेश की गहलोत सरकार के आम बजट के बाद विपक्ष ने राज्य को कर्ज के बोझ तले दाबने का आरोप लगाया है. विपक्ष के इन आरोपों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब (Cm Gehlot attacks Opposition) दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है.
सीएम का ट्वीट: सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कई विपक्षी लोग बार-बार राज्य सरकार पर कर्ज की बात करते हैं . संभवत: ऐसे लोगों को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है. कोई भी राज्य सरकार केन्द्र सरकार के बनाए गए नियमों के बाहर जाकर कर्ज नहीं ले सकती है. राज्यों का कर्ज संविधान के अनुच्छेद 293 व FRBM की सीमा के तहत ही लिया जा सकता है. इससे स्पष्ट है कि कर्ज लेना भी अर्थव्यवस्था के लिए बनाए गए कानूनों के संगत है .
पढ़ें- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का खजाना, मुख्यमंत्री Work from Home-Job Work योजना से मिलेगा प्रोत्साहन
भाजपा ने किया दोगुना कर्ज: गहलोत ने कहा कि 2013 में हमारी सरकार के दौरान प्रदेश पर GSDP का 23.98% यानी 1,29,910 करोड़ कर्ज था . 2018 में भाजपा सरकार के दौरान GSDP के 35% से भी अधिक यानी 3,11,371 करोड़ रुपये हो गया . भाजपा सरकार ने अपने पांच सालों में दोगुने से अधिक कर्ज लिया .
मोदी सरकार के कर्ज पर जवाब दे विपक्ष: सीएम गहलोत ने कहा कि भारत सरकार पर मार्च 2014 में लगभग 57 लाख करोड़ का कर्ज था . 2022 में ये बढ़कर 136 लाख करोड़ हो गया , यानी मोदी सरकार के 7 सालों में ही कर्ज ढाई गुना बढ़ गया. इस पर विपक्ष के साथियों को अपनी राय जरूर रखनी चाहिए .वर्ष 2010-11 से 2012-13 तक लगातार राजस्व आधिक्य (Revenue Surplus) की स्थिति रही थी. 2012-13 में जब हमारी सरकार थी तो रेवन्यू सरप्लस 3,451 करोड़ रुपये था यानी कोई राजस्व घाटा नहीं था और 3,451 करोड़ रुपये का फायदा था, जबकि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल के सभी वर्षों में लगातार राजस्व घाटा (Revenue Deficit) रहा था. 2018-19 में भाजपा सरकार ने राजस्व घाटा लगातार बढ़ाते हुए 28,900 करोड़ रुपये कर दिया जिसका असर अब तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर है.
बजट की घोषणा समय पर होगी पूरी:गहलोत ने कहा कि कोविड के बाद अब सामान्य हो रहे हालातों में हमारी सरकार की राजस्व प्राप्तियां (Revenue Receipts) बढ़ने लगी हैं . प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है और हमारी अर्थव्यवस्था का आकार भी बढ़ता जा रहा है. यह दिखाता है कि हम बजट में की गई घोषणाओं को समय पर पूरा करने में सफल होंगे और राजस्थान को बुलंदियों के नए आयामों पर लेकर जाएंगे.