राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, CM गहलोत ने दिए आंकलन करने के निर्देश - जयपुर की खबर

सीएम गहलोत ने दिए नुकसान के आंकलन करने के निर्देश. प्रदेश के 6 जिलों में ओले और बारिश की वजह है चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं गेहूं और सरसों की फसल भी खराब हो गई थी.

सीएम ने दिए नुकसान के आंकलन करने के निर्देश CM Gahlot gave instructions to assess the loss due to rain
सीएम ने दिए नुकसान के आंकलन करने के निर्देश

By

Published : Dec 13, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 11:36 AM IST

जयपुर.पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को प्रदेश का मौसम ऐसा पलटा की सड़के खेत वह घर ओलों की चादर से पट गए. प्रदेश के 6 जिलों में ओले और बारिश की वजह है चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं गेहूं और सरसों की फसल खराब हो गई. ओलावर्ष्टि और बारिश से हुए नुकसान पर सीएम गहलोत ने चिंता जताई है.

सीएम ने दिए नुकसान के आंकलन करने के निर्देश

सीएम गहलोत ने इस संकट की घड़ी में प्रदेश की सरकार किसानों के साथ हैं. ओलावृष्टि से हुए खराबे की जांच करवा कर उन्हें रात प्रदान की जाएगी. गहलोत ने संदर्भ में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के साथ बैठक की तुरंत सर्वे का नुकसान का आकलन करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें: मौसम: प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-बूंदाबांदी के बीच गिरे ओले, ठंडी हवाओं ने ठिठुराया

प्रदेश के नागौर, झुंझुनू, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, सीकर और अलवर सहित कई जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई और उसे गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा. प्रदेश में हुए खराबी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार देर रात को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के साथ बैठक कर खराबे का आंकल करने के निर्देश दिए.

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के समय में राजस्थान की सरकार किसानों के साथ खड़ी है. सीएम गहलोत ने कहा कि ओलावृष्टि खराबी की जांच करवाने उन्हें रात प्रदान करने के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल प्रदेश के 6 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिसके चलते किसानों की गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है इसके साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई है.

इनमें सीकर के नीमकाथाना सुनीता देवी, वहीं बेटे गुरमीत की बिजली गिरने से मौत हो गई. साथ बेटी अंजुला झुलस गई. उसका इलाज जारी है. इसके अलावा अलवर के कोटकासिम में सोनू, नीमराणा में लालू सिंह की भी मौत हो गई है. सरकार ने मृतकों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है. प्रदेश में हुई बारिश की वजह से तापमान भी काफी गिर गया है. जयपुर में भी देर रात को ही बारिश की वजह से 5 डिग्री तक पारा गिरा जिससे सर्दी बढ़ गई है.

Last Updated : Dec 13, 2019, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details