जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राजस्थान का बजट पेश करेंगे. गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगे. गहलोत के इस बजट पिटारे से हर आम से लेकर खास वर्ग तक के लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. बजट की कापी विधानसभा पहुंचने से लेकर पेश होने तक क्या रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम यहां जानें.
सीएम अशोक गहलोत आज पेश करेंगे राजस्थान का बजट, जानें मिनट टू मिनट का कार्यक्रम
सीएम गहलोत आज विधानसभा में सुबह 11 बजे पेश करेंगे बजट. यहां जानें क्या है सीएम के मिनट टू मिनट का कार्यक्रम.
राजस्थान बजट 2020
सीएम गहलोत सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे. इस बजट में गांव, गरीब, किसान, युवाओं और महिलाओं पर फोकस रहने की उम्मीद है. लेकिन इस बार सरकार के आर्थिक तंगी के जूझ रहे होने की वजह से लोकलुभावन स्कीमों की उम्मीद कम है.
क्या है गहलोत का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
- सुबह बजट की कॉपी सचिवालय से विधानसभा के लिए पहुंच गई हैं.
- सुबह 10.15 बजे सीएम अशोक गहलोत अपने आवास से विधानसभा के लिए निकलेंगे.
- सुबह 10.30 बजे सीएम गहलोत विधानसभा पहुंचेंगे.
- सुबह 10.40 पर सीएम विधानसभा के बाहर बजट के ब्रिफकेस के साथ फोटो सेशन करेंगे.
- सुबह 11 बजे गहलोत तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण कालिक बजट विधानसभा में पेश करेंगे. बजट भाषण करीब 2 घंटे तक चलने की उम्मीद है. इसके बाद सीएम गहलोत मीडिया से मुखातिब होंगे.