जयपुर. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर देशभर में कई जगहों पर युवा इसको लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा (CM Gehlot on Agnipath scheme) कि केंद्र सरकार को संसद में इस पर चर्चा करनी चाहिए और देश को भरोसे में ले जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के अग्निपथ को लेकर उठाए गए सवालों को रिट्वीट करते हुए कहा कि अग्निवीर पर केंद्र सरकार संसद में चर्चा करें और देश को भरोसे में ले, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो. ट्रेनिंग लिए हुए लोगों में यदि फ्रस्ट्रेशन आ गई तो क्या होगा? इसका जवाब कौन देगा.