जयपुर . विधानसभा में लेखानुदान पर बहस के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने पिछली वसुंधरा सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही रिफाइनरी सहित कांग्रेस शासन की कई योजनाओं को पिछली सरकार में रोके जाने पर अपना दर्द बताते हुए कहा कि 'सत्ता में हाकम बदलते हैं, हुकम नहीं बदलने चाहिए'.
हाकम बदलने चाहिए...लेकिन हुकुम नहीं बदलने चाहिए - गहलोत का दर्द - CM Ashok Gehlot
विधानसभा में लेखानुदान पर बहस का जवाब देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने पिछली भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अपना दर्द भी जाहिर किया....
बहस के दौरान गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश में रेलवे की कई योजनाओं को रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान रतलाम-डूंगरपुर लाइन के काम को क्यों रोका गया था. साथ ही धौलपुर से गंगापुर की रेल लाइन के काम को भी जरूरत नहीं है कहकर रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी को 4 साल तक लटकाए रखा. एक साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी से रिफाइनरी का शुभारंभ कराया गया. लेकिन, इसके बाद भी तत्कालीन सरकार दीवार तक खड़ी नहीं कर पाई. गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने रिफाइनरी के नाम पर केवल जनता को गुमराह किया. पीएम मोदी से रिफाइनरी का दोबारा शुभारंभ कराकर मान घटाया है. गहलोत ने बहस के जवाब में कहा कि 'सत्ता में केवल हाकम बदलता है, लेकिन हुकम नहीं बदलने चाहिए'. लेकिन, पिछली सरकार ने केवल कांग्रेस की पूर्ववर्ती शासन की योजनाओं और काम को रोकने का काम किया था.