जयपुर. गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. बैकलॉग में नियुक्ति की मुख्य मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन पर अड़े हुए हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने गुर्जर समाज से आंदोलन खत्म करने की मांग की है. गहलोत ने कहा कि गुर्जर समाज की सभी मांगें सरकार ने मान ली हैं. ऐसे में पटरी पर बैठने का कोई औचित्य नहीं.
गहलोत ने कहा पटरियों पर बैठने से हो रही है आमजन को परेशानियां गुर्जरों से आंदोलन खत्म करने की मांग...
पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर जारी गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार की ओर से मांगें नहीं मानने पर सोमवार को प्रदेश भर में चक्काजाम की चेतावनी दी है. इससे पहले रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने गुर्जर समाज से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. सीएम ने कहा है कि कांग्रेस सरकार हमेशा से गुर्जरों के हित में रही है. न्यायोचित जो भी गुर्जर समाज की मांग थी, वो हमेशा पूरी करने की कोशिश की गई है.
पढ़ें:सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल PC कर नोटबंदी के लिए पीएम मोदी पर साधा निशाना...
बार-बार पटरी पर बैठने का कोई औचित्य नहीं...
गहलोत ने आगे कहा कि गुर्जर समाज की सभी मांगें सरकार ने मान ली है. ऐसे में बार-बार पटरी पर बैठने का कोई औचित्य नहीं है. कांग्रेस ने गुर्जरों के हित में कदम उठाए हैं, ऐसे में गुर्जर समाज को आंदोलन नहीं करना चाहिए. 15 साल से बार-बार पटरी पर बैठना ये ठीक बात नहीं है. इससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस बार भी फिर गुर्जर समाज 8 दिन से पटरी पर है. जिसकी वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
गुर्जर आंदोलन से बढ़ रहा है राजकोषिय घाटा...
गहलोत ने गुर्जर आंदोलन से राजकोषिय घाटे के बढ़ने की बात कही. गहलोत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से अपील की है कि वो ट्रैक छोड़ कर आंदोलन करें. बता दें कि 1 नवंबर से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज रेलवे ट्रैक पर जमा है. इस बीच सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगें मानने का दावा किया जा रहा है. लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बैकलॉग में नियुक्ति पत्र देने की मुख्य मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
गुर्जरों का कहना है कि जब तक उन्हें रेलवे ट्रैक पर ही आकर नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाते, तब तक ट्रैक खाली नहीं करेंगे. हालांकि सरकार की ओर से खेल मंत्री अशोक चांदना दो बार संघर्ष समिति से वार्ता करने रेलवे ट्रैक पर जा चुके हैं. गुर्जर आंदोलन अब रेलवे ट्रैक से सड़क पर भी आ गया है. प्रदेश में भरतपुर, हिंडौन, गंगापुर जैसे इलाकों में लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का समर्थन किया और कहा कि अगर सरकार समय रहते गुर्जर समाज की मांगे नहीं मानेगी तो ये आंदोलन और उग्र होगा. साथ ही दूसरे जिलों में नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे.