राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की युवाओं से अपील- राजनेताओं के बहकावे में ना आएं

प्रदेश में आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam 2021) सहित अन्य परीक्षाओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच सीएम गहलोत ने प्रदेश के युवाओं से अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि युवा राजनेताओं, कोचिंग संस्थानों या अन्य व्यक्तियों के बहकावे में ना आएं. सीएम के अनुसार परीक्षाओं में देरी करवा ये नेता ध्यान भटकाना चाहते हैं.

CM Ashok Gehlot Appeal To Youths
सीएम गहलोत की युवाओं से अपील

By

Published : Feb 23, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Feb 23, 2022, 8:39 AM IST

जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री ने युवाओं को एक संदेश दिया है. ट्वीट के जरिए. उन्होंने सलाह (CM Ashok Gehlot Appeal To Youths Of Rajasthan) दी है कि भर्ती परीक्षाओं में देरी करा नेता युवाओं को भटकाना चाहते हैं. ऐसी किसी भी कोशिश को वो सफल न होने दें. अपनी तैयारी पर ध्यान दें. सीएम ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार की मंशा सही है. वो चाहते हैं कि समय पर सभी भर्ती परीक्षाएं हों और युवाओं को समय पर नियुक्ति मिले .

सीएम गहलोत का ट्वीट:अपने ट्वीट में सीएम (CM Gehlot Tweets On Entrance Exams) ने लिखा है- पिछले लगभग 10 साल में ऐसा देखने में आया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में कभी देरी, कभी अनियमितताएं तो कभी हाईकोर्ट में लगने वाली याचिकाओं के कारण लगातार देरी होती रही है . इससे सालों से तैयारी कर रहे युवाओं में निराशा होती है. प्रदेश और देश में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर है, ऐसे में सरकार की मंशा है कि युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी के मौके मिल सकें.

गहलोत ने अपने ट्वीट के साथ एक चिट्ठी चस्पा की है. जिसमें लिखा है- हमारी सरकार ने युवा हित को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में पूर्ववर्ती सरकार की ओर से दायर की गईं तमाम स्पेशल लीव पिटीशंस (SLPs)तक को वापस लेकर युवाओं को नौकरियां दी हैं. हमने ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया है जिससे सारी प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर हों . इसके लिए कमिटी बनाकर विशेषज्ञों के सुझाव भी लिए गए और भर्तियों को अदालतों में अटकाने वाले कई नियमों तक में संशोधन किया गया.

पढ़ें- RAS Mains exam 2022 : RPSC के बाहर युवाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने 7 को लिया हिरासत में...माहौल खराब करने का आरोप

सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड के कारण आए व्यवधानों के बावजूद प्रदेश सरकार ने सभी परीक्षा करवाने वाली संस्थाओं से संवाद कर भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर जारी करवाए हैं और UPSC जैसा पैटर्न अपनाने का प्रयास किया है , जिससे युवाओं को आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की पूरी जानकारी रहे .

सीएम ने आगे लिखा है- कई लोग प्रदेश सरकार की आलोचना कर रहे हैं कि हाईकोर्ट में फैसला आने से एक दिन पूर्व सरकार ने बयान जारी क्यों किया . हमारी सरकार ने कॉन्शियस डिसीजन लेकर युवाओं और जनता के सामने अपना स्टैंड रखा जिससे सभी को मालूम हो कि सरकार की मंशा क्या है . हमारी मंशा हर प्रतियोगी परीक्षा को समय पर करवाकर इनके परिणाम जारी कर युवाओं को समय पर नियुक्ति देने की है.

यह भी पढ़ें- RAS Mains exam 2022 : सीएम गहलोत ने किया स्पष्ट, स्थगित नहीं होगी परीक्षा...निश्चित समय में भर्तियां पूरी करना सरकार की प्राथमिकता

यह भी पढ़ें- RAS Mains Exam 2022 : परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, किरोड़ी ने किया ट्वीट...

प्रदेश सरकार के स्टैंड से युवाओं में भी संदेश गया कि राजनीतिक नफा-नुकसान की परवाह किए बिना आने वाले समय में युवाओं के हित में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर करवाया जाएगा और युवाओं को नौकरी के अधिकाधिक मौके दिए जाएंगे . सभी युवा साथी इसे ध्यान में रखकर अपनी तैयारी जारी रखें . परीक्षाओं में देरी करवाकर भर्तियों को अटकाने वाले राजनेताओं, कोचिंग संस्थानों या अन्य व्यक्तियों के बहकावे में ना आएं . आप पूरी एकाग्रता के साथ तैयारी करें . प्रदेश सरकार आपको अधिक से अधिक मौके देने के लिए कृत संकल्पित है.

Last Updated : Feb 23, 2022, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details