जयपुर. नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ को कांग्रेस विश्वासघात दिवस के तौर पर मना रही है. इस पर सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की विफलता पूरे देश के सामने है. पीएम मोदी का एक भी निर्णय देश हित में नहीं रहा. रोजगार खत्म हो रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.
पीएम ने विदेश नीति दांव पर लगाई...
इस दौरान उन्होंने पीएम पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का चुनाव प्रचार कर विदेश नीति दांव पर लगाने की बात कही. साथ ही गुर्जरों की सभी मांगें माने जाने और बार-बार पटरी पर बैठने का कोई औचित्य नहीं होने की बात कही. इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आम जनता ने भी लाइव चैट में अपने सवाल दागे.
पढ़ें:हेरिटेज नगर निगम में मेयर को लेकर मुस्लिम समुदाय और कांग्रेस आमने-सामने...
नोटबंदी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था चौपट हुई...
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर केंद्र और भाजपा की नीतियों पर जमकर प्रहार किए. सीएम ने कहा कि जबसे नोटबंदी हुई है, 4 साल में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए, बेरोजगारी फैल गई है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह अस्थिर हो गई. उन्होंने कहा कि आज आरबीआई खुद कहता है कि 99.3 फीसदी पैसा वापस जमा हो गया है.