जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोशल मीडिया के जरिए लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजनीतिक लाभ लेने के लिए आनन-फानन में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों से जानकारी मांगने के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि जब पीएम किसान सम्मान योजना शुरू हुई तो केंद्र सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में राज्य सरकारों से किसानों का डाटा मांगा. राज्य सरकार ने राजस्थान के किसानों का डाटा सर्वे एवं वेरिफिकेशन करके भेजा था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नकारात्मक राजनीतिक टिप्पणियां की थीं. गहलोत ने कहा कि आरटीआई से यह पता चला है कि करीब 20.50 लाख अयोग्य लोगों को 1364 करोड़ रुपये इस योजना में ट्रांसफर किए.