राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्वेलरी शोरूम से 1 करोड़ की लूट करने वाले बदमाश चिन्हित, जयपुर पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा

जयपुर के ज्वेलरी शोरूम में हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरी वारदात का खुलासा करने का दावा कर रही है.

जयपुर में चोरी, Theft in jaipur
1 करोड़ की लूट करने वाले बदमाशों को किया गया चिन्हित

By

Published : Oct 21, 2020, 2:34 PM IST

जयपुर.राजधानी की मुरलीपुरा थाना इलाके में शनिवार को एक ज्वेलरी शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस की ओर से चिन्हित कर लिया गया है. बदमाशों को चिन्हित करने के बाद उनके ठिकानों पर पुलिस की ओर से दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

1 करोड़ की लूट करने वाले बदमाशों को किया गया चिन्हित

जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा. बदमाशों की ओर से वारदात में प्रयुक्त की गई स्कूटी और कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर 2 बजे के करीब बैनाड़ रोड स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स पर स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने हथियार की नोक पर तकरीबन 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ेंः निकाय चुनाव : कोटा शहर के दंगल में 80 से ज्यादा बागी उम्मीदवार, डैमेज कंट्रोल में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के आला नेता

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित की कार लेकर मौके से फरार हो गए और सफेद फार्म हाउस के पास कार को लावारिस छोड़ वहां से भी फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके आधार पर आधार पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को चिन्हित कर लिया है. बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक दर्जन से भी अधिक टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

पढ़ेंःरामेश्वर डूडी के घर पर बदमाशों के हमले पर राजेन्द्र राठौड़ बोले- गृहमंत्री और मुख्यमंत्री गहलोत पूरी तरह विफल

इसके साथ ही वेस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम भी बदमाशों को दबोचने का प्रयास कर रही है. पुलिस के हाथ बदमाशों का एक अहम सुराग लगा है जिसके आधार पर पुलिस जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details