राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सिटी पैलेस म्यूजियम ट्रस्ट ने वितरित किए राशन सामग्री के पैकेट - Lockdown in Jaipur

कोरोना वायरस की महामारी के बीच जयपुर में महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए. वहीं रामबाग पैलेस की ओर से भी गुरुवार को राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट को 10 लाख रुपए के एन-95 दिए गए.

जयपुर में राशन सामग्री वितरण, Distribution of ration materials in Jaipur, City Palace Museum Trust
सिटी पैलेस म्यूजियम ट्रस्ट ने वितरित किए राशन सामग्री के पैकेट

By

Published : Apr 10, 2020, 7:26 AM IST

जयपुर.कोरोना वायरस की महामारी के बीच भामाशाहों की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और मास्क बांटने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में राजसमंद सांसद दीया कुमारी की पहल पर महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से कोरोना वायस महामारी के दौरान जरूरतमंद परिवारों को गुरुवार को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए. यह वितरण श्री शक्ति पीठ जामडोली जयपुर के तत्वावधान में किया गया.

ये पढ़ेंःनहीं थम रही मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी, जयपुर में SOG की हिरासत में दुकानदार

इसी प्रकार जयपुर स्थित रामबाग पैलेस की ओर से भी गुरुवार को राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट को 10 लाख रुपए के एन-95 और ट्रिपल लेयर्ड मास्क दिए गए. रामबाग के सीईओ राम राठौड़ ने ये मास्क सेंट्रल वेयरहाउस के चीफ स्टोर मैनेजर, राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट बंसी लाल को दिए. इस अवसर पर डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस रामबाग पैलेस आरके जैन और खुशी बेबी के डॉ. विजेंद्र बंसीवाल भी उपस्थित रहें.

राठौड़ ने बताया कि कोविड-19 और आरोग्य भारत के लिए राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट की नोडल एजेंसी ख़ुशी बेबी एसोसिएशन के माध्यम से यह योगदान एवं खरीद सुविधा की व्यवस्था कराई गई थी. लगभग 3250 एन-95 रेस्पिरेटर्स और 40 हजार ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट किए गए हैं.

ये पढ़ेंःस्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही सफाई कर्मचारियों का भी 50 लाख का बीमा करें सरकार: कालीचरण सराफ

राज्यभर में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में तैनात राजस्थान के स्वास्थ्य कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPEs) किट दिए जाएंगे. यह योगदान कोविड महामारी और देशभर में चल रहे लॉकडाउन के परिणामस्वरूप रैपिड रेस्पॉन्स पहल के तहत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details