राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्चों का अनूठा स्कूल बैंक ; स्टूडेंट्स को मिलेगा 'शिक्षा' का लोन, मैनेजर भी उनका अपना ही - JAIPUR NEWS

जयपुर के बस्सी में एक स्कूल में अनूठे स्कूल बैंक की स्थापना की गई हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि यह स्कूल बैंक छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित किया जाएगा. जिसके तहत स्कूली बच्चों का खाता खोला जाएगा. जहां से गरीब बच्चों को स्टेशनरी स्कूल समय में उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि उनकी परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद वे अपनी पढ़ाई को सुचारू रख सके.

Children's School Bank in bassi jaipur, school students get loan of happiness, बस्सी में स्कूल बैंक की स्थापना

By

Published : Nov 3, 2019, 3:10 PM IST

बस्सी (जयपुर). क्षेत्र के श्री बलराम आदर्श प्राथमिक विद्यालय के पूर्व छात्रों के संगठन सामाजिक युवा संगठन संस्थान की ओर से स्कूल में एक अनूठे स्कूल बैंक की स्थापना की गई हैं. इस स्कूल बैंक में स्कूल के छात्र-छात्राओं को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर 'खुशियों' का लोन मिलेगा. यह स्कूल बैंक गरीब बच्चों के लिए खोला गया है. जहां पर घर से स्टेशनरी नहीं ला पाने वाले बच्चों को स्टेशनरी की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. बच्चे स्टेशनरी का प्रयोग करने के बाद उसे पुनः स्कूल बैंक में जमा कर सकेंगे.

बस्सी में स्कूल बैंक की स्थापना

पढ़ेः प्रदेश के जीते हुए पार्षदों की मंडी लगाकर निकायों पर कब्जा करने की कांग्रेस की मंशा : अरूण चतुर्वेदी

वहीं इस बैंक में स्कूल के बच्चे को ही मैनेजर बनाया गया है. इस बैंक में बड़ी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने छोटी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अपनी पुरानी किताबें भी जमा कराई है. बच्चों की समस्या को दूर करने के लिए बलराम प्राथमिक स्कूल में स्कूल के ही एक पूर्व छात्र ने सामाजिक युवा संगठन संस्थान के सहयोग से सामाजिक युवा स्कूल बैंक की शुरुआत की है.

स्कूल बैंक में कॉपी, पेंसिल, आर्ट फाइल, पेन, स्केल, कटर, सेलो टेप, बाक्स, रबड़, कापी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि जो बच्चे घर से स्टेशनरी की सामग्री लाना भूल गए हैं और गरीब बच्चे हैं.

उन असमर्थ छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल बैंक की स्थापना की गई है, जहां पर पढ़ाई से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. बैंक में एक गुल्लक भी रखी गई है, जिसमें स्वेच्छा से धनराशि डाली जा सकती है. इस धनराशि से बच्चों के इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री खरीदी जाएगी.

पढ़ेः कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान

इसके तहत स्कूल के सबसे एक्टिव छात्र को स्कूल बैंक का मैनेजर नियुक्त किया गया हैं. वहीं नियमित एंट्री रजिस्टर के लिए भी इंचार्ज होगा, जो रजिस्टर को मैंटेन करेगा. कक्षा एक से आठ तक छात्र छात्राओं इसका लाभ पा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details