जयपुर. राजस्थान में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने सख्ती दिखाई है. बाड़मेर जिले में एक दलित नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां आरोपी ने पहले नाबालिग को अगवा किया और बाद में उसे सुनसान पहाड़ियों में ले जाकर कई बार रेप किया. बाद में आरोपी ने उसका गला घोंटकर मारने की कोशिश की.
जयपुर ग्रामीण के नरेना कस्बे में भी 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का सनसीखेज मामला सामने आया. इन दोनों घटनाओं पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने संज्ञान लेते हुए दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक को दोनों मामलों में दोषियों के खिलाफ तत्काल करवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बेनीवाल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि मासूम बच्चियों के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले दोषियों को किसी हालत में बक्शा नहीं जायेगा. संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि वे आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ जल्द अनुशंधान कर चार्ज शीट पेश करें. ताकि न्यायालय से उन्हें सख्त से सख्त सजा मिल सके.