जयपुर.मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने गुरुवार को सचिवालय फोरम द्वारा आयोजित समारोह के दौरान सचिवालय को राज्य का पावर सेंटर बताया. साथ ही कहा कि सचिवालय कार्मिक संपूर्ण प्रशासन की रीढ़ है और उन्हें राज्य की जनता की सेवा करने का अनुपम अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता अपनी अपेक्षाओं, अपनी परिसंवेदनाओं के लिए हम पर ही आशा रखती है. इसलिए हमें अपने उत्तरदायित्व का अहसास भली-भांति होना चाहिए.
मुख्य सचिव ने कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कर्मचारियों को बोनस की घोषणा और वेतन कटौती को स्वैच्छिक करने के निर्णय को कर्मचारियों के हित में बहुत बड़ा फैसला बताते हुए कहा कि व्यवस्था का अंग होने का कारण कार्मिकों का यह दायित्व बनता है कि वे राज्य की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें. मुख्य सचिव आर्य ने कार्मिकों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अपना कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि एक आदमी किसी दूसरे आदमी की खुशी का कारण बने, यह उसके लिए सबसे बड़ा संतोष और सुख होता है.