जयपुर.कोरोना संकटकाल के बीच 28 मई को प्रस्तावित जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक से पहले आज प्री बैठक होने जा रही है, जिसमें गैर भाजपा शासित राज्यों के वित्तमंत्री बैठक में रखे जाने वाले सुझावों को लेकर आपस में चर्चा करेंगे. दोपहर 12 बजे वर्चुअल होने वाली इस बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शामिल होंगे. हालांकि वित्त मंत्री का प्रभार मुख्यमंत्री के पास है लेकिन बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ने धारीवाल को अधिकृत किया हुआ है.
पढ़ेंः गहलोत खेमे में बगावती सुर : एक और असंतुष्ट विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा, भेदभाव के आरोप
बताया जाता है कि गैर भाजपा शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों की होने वाली इस बैठक में केंद्र से जीएसटी का बकाया पैसा राज्यों को देने की मांग पर चर्चा होगी. इसके साथ ही गैर भाजपा शासित राज्यों के वित्त मंत्री यह भी चर्चा करेंगे कि 28 मई को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में कोरोना संकट के चलते विशेष राहत पैकेज की मांग की जाए. साथ ही कोरोना वैक्सीन पर लगने वाले 5 फ़ीसदी टैक्स को भी हटाकर वैक्सीन को टैक्स फ्री किया जाए, इसकी भी चर्चा आज प्री बैठक में होनी है.
जानकारी के अनुसार प्री बैठक में चर्चा करने के बाद वैक्सीन को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा. गौरतलब है कि विपक्ष के साथ ही गैर भाजपा शासित राज्य भी कोरोना वैक्सीन को टैक्स फ्री करने की मांग कर चुके हैं. जीएसटी काउंसिल की बैठक 28 मई को प्रस्तावित है.