जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. गहलोत राजभवन में करीब एक घंटे तक रुके और इस दौरान मिश्र के साथ उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की.
राजस्थान मुख्यमंत्री और राज्यपाल मुलाकात बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच यह शिष्टाचार मुलाकात थी. इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक पगड़ी और शॉल पहनाकर अभिवादन किया.
पढ़ें- रामेश्वर डूडी की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
कुछ विश्वविद्यालयों में हो सकती है कुलपतियों की नियुक्ति
प्रदेश में कुछ सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों के पद खाली चल रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच हुई इस मुलाकात के बाद ही माना जा रहा है कि जल्द ही इन खाली पदों को भरा जा सकता है और नए कुलपतियों की नियुक्तियां हो सकती है.