जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाहर कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कबीर यात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रदेश के कला व संस्कृति मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस द्वारा चलाई जा रही कबीर यात्रा की तारीफ की.
मुख्यमंत्री ने किया राजस्थान पुलिस की 'राजस्थान कबीर यात्रा' के पांचवें चरण का शुभारंभ - jaipur kabir yatra
राजस्थान पुलिस की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भावना को बढ़ाने के लिए राजस्थान कबीर यात्रा के पांचवें चरण का आज शुभारंभ किया गया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को राजस्थान सरकार 1 साल तक मनाएगी और इस दौरान राजस्थान पुलिस के द्वारा शुरू की गई कबीर यात्रा को प्रदेश के हर एक शहर और गांव तक सफलतापूर्वक ले जाया जाएगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कबीर जैसे अन्य संतों के भजनों के माध्यम से प्रदेश में जनता को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास इस कबीर यात्रा के द्वारा किया जाएगा. राजस्थान पुलिस और लोकायन संस्था के सहयोग से आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जयपुर, सीकर, झुंझुनू, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में होगा.