राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना: CM ने पत्रकारों के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तैयारियों को लेकर दिया जवाब - Ashok Gehlot Video Conferencing

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रविवार को चुनिंदा वरिष्ठ पत्रकारों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर वीडियो कॉन्फेंसिंग की. इस दौरान गलगोत ने प्रदेश में फैले रहे कोरोना संक्रमण पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. साथ ही अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कमेटी गठन की बात कही.

अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फेंसिंग, Ashok Gehlot Video Conferencing, Rajasthan corona update
पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग

By

Published : Apr 12, 2020, 9:52 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के चुनिंदा वरिष्ठ पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते उपजे हालात तो पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों के बेबाक जवाब भी दिए.

पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग

खासतौर पर कोरोना संक्रमण को लेकर सफल रहे भीलवाड़ा मॉडल और रामगंज में लगातार बिगड़ती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, रामगंज और भीलवाड़ा की परिस्थितियां अलग अलग है. इन परिस्थितियों के अनुसार ही सरकार ने इस महामारी से निपटने की प्लानिंग भी की है.

ये पढ़ेंःजयपुर: वी सतीश और सतीश पूनिया ने केन्द्रीय मंत्रियों और जिला अध्यक्षों से किया संवाद

उन्होंने कहा चारदीवारी में फैला कोरोना अब बाहर भी आ चुका है, जो सबके लिए चिंताजनक है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त संसाधन है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कमेटी भी बनाई गई है. उन्होंने कहा अरविंद मायाराम की कमेटी इस संबंध में विचार कर रही है. पत्रकारों से गहलोत ने कहा कि मौजूदा हालातों से प्रधानमंत्री को भी अवगत कराया गया है और सहायता केंद्र से मांगी गई है.

ये पढ़ेंःलॉकडाउन में लेडी सिंघम के चर्चे, लोगों को घर में रहने की दे रही हिदायत

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे मीडिया के साथ इस महामारी के दौरान लगातार संपर्क में रहेंगे. मीडिया से जुड़े हर सवाल के जवाब देंगे और उनकी अनुपस्थिति में रघु शर्मा मीडिया से लगातार संवाद करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details