जयपुर. सीएम गहलोत ने ट्वीट (CM Gehlot Tweet) कर कहा कि सबकी राय को ध्यान में रखकर जब एक बार पार्टी हाईकमान फैसला ले लेता है तब सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर उसे स्वीकार करने की परंपरा को निभाते हैं. यही कांग्रेस की आज भी सबसे बड़ी ताकत है.
सिद्धू की नियुक्ति पर बोले गहलोत- बधाई, उम्मीद है वे पार्टी की परंपरा का निर्वहन करेंगे - rajasthan political news
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का अध्यक्ष बनाने के बाद राजनीति गलियारों में प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है. सिद्धू की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि हर निर्णय से पहले सभी से राय-मशविरा होता है एवं सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलता है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister) ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलकर मीडिया के सामने पिछले सप्ताह ही घोषणा कर दी थी कि वह कांग्रेस अध्यक्षा के हर फैसले को स्वीकार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है. सिद्धू को बधाई एवं शुभकामनाएं.
गहलोत ने आगे लिखा है कि उम्मीद है कि वे कांग्रेस पार्टी की परंपरा का निर्वहन भी करेंगे एवं सभी को साथ लेकर पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.