राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम समाचार : राजस्थान को 31 मई से मिलेगी नौतपा से राहत....जयपुर, सीकर में हवा के संग जमकर बरसे बादल, ठंडी हवाओं ने दिया सुकून - Rain in jaipur

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. नौतपा में सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते जहां एक तरफ आमजन के पसीने छूट रहे हैं. तो वहीं शनिवार शाम बारिश ने नौतपा की गर्मी को धोकर रख दिया.

Weather in Rajasthan
जयपुर में बदला मौसम

By

Published : May 29, 2021, 8:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश में नौतपा चल रहा है. शुक्रवार शाम को मौसम ने मिजाज बदला था और जयपुर वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी. शनिवार को सुबह से ही सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिले. तापमान में बढ़ोतरी भी हो रही थी. जयपुर का तापमान दिन में बढ़ कर 43 डिग्री तक भी पहुंच गया था. लेकिन शाम होते-होते अचानक मौसम का मिजाज बदल गया.

जयपुर में बदला मौसम

शाम 6 बजे से हवा के संग हुई बारिश

राजधानी जयपुर में बदले हुए मौसम ने आमजन को गर्मी से राहत दी है. शनिवार शाम 6:00 बजे बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. बारिश के कारण तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की गई.

नौतपा में श्रीगंगानगर बहुत तपा

बारिश के कारण हवा ठंडी हो गयी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मौसम ने मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश होने के कारण राजधानी जयपुर के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट हुई. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आकंड़ों के मुताबिक श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 47 डिग्री रहा.

पढ़ें- प्रतापगढ़ में अंधड़ से हुआ नुकसान: जिले में शाम को बदला मौसम, कई जगह तेज बारिश से नुकसान

31 मई से गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 31 मई से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों के अंतर्गत हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. जिससे आमजन को नौतपा से राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग जयपुर की नई वेबसाइट लांच

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मौसम केंद्र जयपुर की नई वेबसाइट का लोकार्पण महानिदेशक एमके महापात्रा ने किया. नई वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न मौसम प्रेक्षण, डॉप्लर राडार, सेटेलाइट स्वचालित मौसम केंद्र के तत्कालिक मौसम डाटा वेबसाइट पर उपलब्ध करा सकेगा. मौसम केंद्र जयपुर से जारी किए जाने वाले सभी बुलेटिन आसानी से जारी कर सकेंगे.

सीकर के नीमकाथाना में तेज हवाओं के साथ बारिश

जिले के नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. कई जगह ओले भी गिरे हैं. इससे तपमान में गिरावट हुई और लोगों को गर्मी से निजात मिली. शनिवार को दोपहर बाद मौसम का अचानक मौसम ने करवट पलट ली और तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई. बारिश से शहर की सड़कें लबालब हो गई. शहर के कई छावनी, एसएन केपी महाविद्यालय के सामने, आसपास बने अंडरपासों में पानी भर गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज हवाओं से कई पेड़ गिरने की खबरें सामने आ रही हैं. बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details