जयपुर. प्रदेश में एमबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. 17 अक्टूबर को पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है, लेकिन एमबीसी आरक्षण से जुड़े इस पूरे प्रकरण को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन राम मेघवाल प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार में दो खेमों की लड़ाई का नतीजा बताते हैं.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अर्जुन राम मेघवाल से MBC आरक्षण का समाज को लाभ नहीं मिलने पर आंदोलनरत गुर्जर समाज के बारे में सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने इसका ठीकरा भी प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रही गुटबाजी पर फोड़ दिया. मेघवाल ने कहा कि ये प्रदेश में बने सत्ता के दो केंद्रों का नतीजा है. उनके अनुसार एक केंद्र का तो यही विषय है, जबकि दूसरा केंद्र अभी ये बता रहा है कि हमने इतनी घोषणाएं पूरी कर दी, इतने वादे पूरे कर दिए, जबकि अभी ना तो कोई चुनाव है और ना किसी ने सरकार से पूछा कि कितनी घोषणा पूरी हुई. वहीं, दूसरे केंद्र से जुड़े नेता कहते हैं कि जिन वादों को करके हम सत्ता में आए, वो अधूरे हैं. मेघवाल के अनुसार यह जो कुछ चल रहा है, ये भी उसी का नतीजा है.