जयपुर. कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील को एसएलपी की कॉपी देने के आदेश जारी किए गए. इसके बाद इस मामले में सुनवाई 25 जनवरी तक के टाल दी गई है.
इससे पहले सुनवाई के दौरान सरकारी वकील को एसएलपी की कॉपी देने के आदेश भी दिए गए. इस सुनवाई में संयुक्त अभिभावक संघ की लीगल सेल के प्रमुख अमित छंगाणी शामिल हुए. जानकारी के अनुसार, यह मामला कोर्ट नम्बर 5 की दैनिक वाद सूची में 13, 13-ए और 38 नम्बर पर सूचीबद्ध था. तीनों मामलों में एक साथ सुनवाई हुई है. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी वकील को एसएलपी की कॉपी देने के आदेश दिए और फिर सुनवाई को 25 जनवरी तक के लिए टाल दिया.