राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: स्कूटी को टक्कर मारकर ट्रांसफार्मर से टकराई कार, SI सहित कार चालक भी घायल - jaipur news

जयपुर में देर रात ड्यूटी से लौट रहे सदर थाने के एसआई महेंद्र सिंह (SI Mahendra Singh) की स्कूटी और तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें कांवटिया अस्पताल (Kanwatia Hospital) में भर्ती कराया गया है.

SI Mahendra Singh, एसआई महेंद्र सिंह की स्कूटी की टक्कर, Kanwatia Hospital, राजस्थान न्यूज
SI स्कूटी को टक्कर मारकर ट्रांसफार्मर से टकराई कार

By

Published : Jun 14, 2021, 8:57 AM IST

जयपुर.शास्त्री नगर थाना (Shastri Nagar Police Station) इलाका क्षेत्र में राजस्थान पुलिस अकादमी रोड़ पर देर रात एक जबरदस्त दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी और कार चालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें कांवटिया अस्पताल (Kanwatia Hospital) में भर्ती कराया गया है.

दरअसल राजस्थान पुलिस अकादमी रोड पर संजय कॉलोनी के सामने रविवार देर रात एक कार विद्याधर नगर की तरफ से आरपीए रोड पर जा रही थी और स्कूटी सवार सदर थाने में तैनात एसआई महेंद्र सिंह ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी सवार एसआई गलत साइड में आ रहे थे और उसे बचाने के चक्कर में कार ट्रांसफार्मर से टकराकर रोड की दूसरी तरफ चली गई.

पढ़ें:अलवर में दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

हादसे में स्कूटी सवार एसआई महेंद्र सिंह के पैर में जबरदस्त चोट लगी. वहीं दूसरी तरफ कार सवार के भी आंख और सिर में गंभीर चोट लगी है. घायल एसआई सदर थाने में तैनात हैं. कार सवार का नाम अक्षय बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस को भी फोन किया गया काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी एम्बुलेंस नही आई.

संजय कॉलोनी के स्थानीय निवासी राकेश पालीवाल ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी कार में दोनों घायलों को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को शास्त्री नगर थाने में रखवा दिया है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से अलग हो गया.

पढ़ें:अलवर के नौगांवा में सड़क हादसा, ट्रोले और टेंपो की भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत

समाजसेवी से मिलने के लिए 21 किलोमीटर दौड़े युवा

समाजसेवी से मिलने के लिए 21 किलोमीटर दौड़े युवा

कोरोना संक्रमण महामारी में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी आशु सिंह सुरपुरा ने जरूरतमंद लोगों की सेवा की. आशु सिंह सुरपुरा ने कोरोना काल की दूसरी लहर में गांवों में निःशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की. जोबनेर के जैन गुरुकुल परिसर में अस्थाई कोविड-19 में ऑक्सीजन सहित 5 बेड की भी व्यवस्था भी की. जिनका आभार जताने के लिए आसलपुर के इंदर सिंह राव व प्रवीण प्रजापति ने रविवार को 21 किलोमीटर दौड़ कर उनके फार्म हाउस नयावास में मुलाकात की और उनके द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सेवा करने पर ग्रामीणों की ओर से आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details