जयपुर. राजधानी में पत्रकार अभिषेक सोनी हत्या मामले को लेकर परिजनों और पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला. विधानसभा के मुख्य गेट से शुरू हुआ कैंडल मार्च अमर जवान ज्योति पर आकर खत्म हुआ, जहां पत्रकार अभिषेक सोनी को श्रदांजलि दी गई. साथ ही मोमबत्ती जलाकर न्याय की गुहार लगाई.
पढ़ें:जयपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातें पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज, थाना अधिकारियों को निर्देश जारी
इस दौरान लोगों ने पत्रकार अभिषेक सोनी के परिजनों को ढांढस बताया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. वहीं, परिजनों की राज्य सरकार से मांग है कि अभिषेक परिवार का इकलौता कमाने वाला था, जिसके जाने के बाद परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे परिवार को संबल मिल सके.
जयपुर में निकाला गया कैंडल मार्च पढ़ें:स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल, आईएएस के बाद अब जज ने भी लगवाई वैक्सीन
वहीं, इस मौके पर विभिन्न पत्रकार संगठनों ने भी राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम पारित कर लागू करने की मांग की, क्योंकि इन 15 दिनों में जयपुर में दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला हुआ है, इसके अलावा वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल पर भी जानलेवा हमला होना सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलती है. इन दोनों घटनाओं से पत्रकार जगत में असुरक्षा का वातावरण बन चुका है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं.