जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में अब तक स्वायत्त शासन विभाग के नगरीय निकायों में 1 लाख 83 हज़ार 407 पट्टे जारी किए जा चुके हैं. वहीं विकास प्राधिकरण और विकास न्यास में 1 लाख 27 हजार 593 पट्टे बांटे गए हैं. जबकि सरकार ने 10 लाख पट्टे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया था. ऐसे में इस अभियान के तहत अब मई 2022 से मार्च 2023 तक करीब 6 लाख 89 हजार पट्टे बांटे जाने हैं. इसे लेकर अब 2 मई से नगर (Camps of Prashasan Shehro ke Sang Campaign) निगम, नगर परिषद, नगर पालिका, विकास प्राधिकरण और विकास न्यास में दोबारा शिविर लगाए जाएंगे.
राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2022 से बंद पड़े प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों को 1 मई से शुरू करने का ऐलान किया था. हालांकि आज रविवार होने के चलते कार्यालय बंद रहे. अब 2 मई यानी सोमवार से अभियान को लेकर शिविर शुरू हो जाएगा. नगरीय निकायों ने राज्य सरकार से मिले दिशा निर्देश और दी गई छूट के जरिए आम जनता को ज्यादा से ज्यादा पट्टे बांटने की तैयारी की है. यही नहीं बड़े नगरीय निकायों ने तो आगामी 2 महीने का शेड्यूल भी जारी किया है. जिसमें जोनवार और वार्ड वार शिविर आयोजित करने और हर महीने बांटे जाने वाले पट्टों की संख्या का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है.