जयपुर.जिले के जोबनेर पुलिस थाने में पुलिसकर्मीयों द्वारा थाने के अंदर महिलाओं के साथ बदसलूकी व मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें थाने के अंदर पीड़ित परिवार के साथ पट्टों से मारपीट की गई है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने आईजी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बर्खास्त किया जाए.
जयपुर के जोबनेर थाने में मारपीट का वीडियो वायरल पीड़ित परिवार ने 23 नवंबर की रात को थाने में हुई मारपीट की आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में ASI के पद पर तैनात उनके बड़े पापा (ताऊ) बद्रीप्रसाद खटीक के इशारे पर जोबनेर पुलिस ने इस घिनोने कृत्य को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बद्रीप्रसाद व उनके बीच प्लॉट में पैसों के मामले में आपसी विवाद चल रहा था.
पढ़ेंः अलवर केंद्रीय कारागार में 2 बंदी आपस में भिड़े, एक घायल
ऐसे में 23 तारीख को जोबनेर थाने के पुलिसकर्मी द्वारा पूरे परिवार को थाने बुलाया गया. जिसमें हंसराज तंवर के अलावा उनकी पत्नी भारती देवी, पुत्र अंकित, पुत्री राधिका, पुत्रवधू आरती के साथ जोबनेर थाने के ड्यूटी ऑफिसर सत्यनारायण और फूलचंद ने भद्दी-भद्दी गालियां दी. जहां फूलचंद ने मामले की शिकायत थाने में देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.
पीड़ितों के अनुसार पुलिसकर्मी फूलचंद और सत्यनारायण ने उस वक्त शराब पी रखी थी और परिवार की महिलाओं को भी बेहरमी से पीटा गया. इस पूरी घटना में राधिका व अन्य महिलाओं को गंभीर चोटें भी आई हैं. जिनको अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. वहीं पूरी घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने के लिए पीड़ितों ने गुहार लगाई लेकिन फिर भी रिपोर्ट नहीं ली गई.
पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा, जांच अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश
बता दें कि पूर्व प्रकरण में जयपुर रेंज आईजी को भी पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दी थी. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में की गई मारपीट व बदसलूकी के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तत्काल बर्खास्त की मांग की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि एक सप्ताह में दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन धरना देगे.