कांग्रेस ने ग्रामीण वोटरों तक सीमित रहने वाले मिथक को तोड़ा, 123 निकायों पर कब्जा कर बनाया रिकॉर्ड
राजस्थान निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने एक मिथक तोड़ दिया है, जिसमें कांग्रेस को ग्रामीण वोटरों तक ही सीमित माना जाता था. कांग्रेस ने अब तक प्रदेश में हुए चार चरणों में 195 निकायों के चुनाव में 123 नगरीय निकायों पर कब्जा कर नया रिकॉर्ड बनाया है.
राजस्थान कांग्रेस ने बनाया रिकॉर्ड
By
Published : Feb 8, 2021, 2:25 AM IST
जयपुर. राजस्थान में हमेशा से एक मिथक रहा है कि ग्रामीण वोट बैंक पर कांग्रेस की पकड़ है, तो वहीं शहरी वोटर पर भाजपा का कब्जा है. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने इस मिथक को तोड़ दिया है. 20 जिलों के 90 निकाय चुनाव के नतीजों में जिस तरीके से कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बढ़त बनाई है, वह तो इस ओर ही इशारा कर रही है.
ऐसा नहीं है कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से इन्हीं निकाय चुनाव में बढ़त बनाई है, बल्कि इससे पहले साल 2019 में हुए निकाय चुनाव में भी यही नतीजा सामने आया था. कांग्रेस ने अब तक प्रदेश में हुए चार चरणों में 195 निकायों के चुनाव में 123 नगरीय निकायों पर कब्जा कर रिकॉर्ड बनाया है. जबकि भाजपा को मात्र 64 निकायों में अध्यक्ष बनाने में सफलता मिली है.
निकायों के साथ ही कुल 7475 पार्षदों में से कांग्रेस ने 3036 पार्षदों ने सीटों पर कब्जा किया, तो वहीं भाजपा को 2673 पार्षद पदों पर ही जीत मिली. 1765 पार्षद पदों पर निर्दलीय और अन्य दलों के लोग जीते.