जयपुर.वीर शिरोमणि नाथा स्मृति संस्थान की ओर से रविवार को वैशाली नगर स्थित एक गार्डन में नाथा स्मृति समारोह आयोजित किया गया. यहां एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस शिविर में 500 यूनिट रक्तदान किया (500 Unit blood donated in Jaipur).
संयोजक मोती सिंह नाथावत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, विधायक नरपत सिंह राजवी समेत अन्य लोग शामिल हुए. सभी भाजपा नेताओं ने रक्तदाताओं से मुलाकात की और रक्तदान करने पर उन्हें सम्मानित भी किया.
यह भी पढ़ें.Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां !
सह संयोजक रणवीर सिंह सिरानी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी जांचे कराई. वहीं रक्तदान शिविर में 500 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र हुआ. उन्होंने बताया कि चार राज्यों और प्रदेश के सभी संभागों में रक्तदान शिविर आयोजित हुए. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा. एकत्र हुआ रक्त 36 कौमों को जरूरत पड़ने पर दिया जाएगा. एक यूनिट रक्त तीन जनों की जान बचाता है. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण पहले ही रक्त की कमी चल रही है और यह रक्त उस कमी को पूरा करेगा.