जयपुर. राजधानी जयपुर में गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली सभागार में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर पश्चिम रेलवे की अपर महाप्रबंधक अरुणा सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष गुमान सिंह, जयपुर डीआरएम मंजूषा जैन, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दिक्षित, राष्ट्रीय महामंत्री एनएफआईआर दिल्ली डॉ. एम राघवेया समेत रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मजदूर संघ के विभिन्न शाखाओं के 1300 रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. रक्तदान के लिए रेलवे के मजदूर संघ के अधिकारी और कर्मचारी लाइन में खड़े नजर आए. रक्तदान में रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रेलवे मजदूर संघ की विद्युत शाखा की ओर से रेलवे को 16 व्हीलचेयर भेंट की गई. रेलवे अस्पताल और जयपुर रेलवे स्टेशन के लिए व्हीलचेयर भेंट की गई है, ताकि स्टेशन और अस्पताल आने जाने वाले दिव्यांगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान के साथ ही रक्त दाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया है.