जयपुर. शहर के सोडाला थाना इलाके में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बंगले के बाहर अपनी छोटी बहन के साथ हंगामा करने वाली और आत्महत्या की धमकी देने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है. परिवहन मंत्री के बंगले स्थित कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की तरफ से सोडाला थाने में हंगामा करने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया गया है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 4 दिन पहले मंत्री के बंगले के बाहर हंगामा करते हुए आत्महत्या की धमकी देने वाली युवती लगातार फोन पर रुपयों की मांग कर रही है. वहीं रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है.
युवती कुछ समय पहले अपनी छोटी बहन के साथ किसी प्रकरण में मदद मांगने के लिए मंत्री के बंगले पर आई थी और फिर उसके बाद उसने बृजपाल प्रजापत के मोबाइल नंबर लिए. उसके बाद युवती ने कई बार बृजपाल से फोन पर बात की और बाद में रुपयों की मांग कर ब्लैकमेल करने लगी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि 4 दिन पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बंगले के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने दोनों युवतियों को धारा 151 में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पाबंद करवा चेतावनी देकर छोड़ा था. वहीं उसके बाद युवती की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर बृजपाल पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए गए. जिसके बाद अब कर्मचारी की ओर से युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया गया है.