राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नहीं थम रही मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी, जयपुर में SOG की हिरासत में दुकानदार

जयपुर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी फेस मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By

Published : Apr 9, 2020, 11:53 PM IST

जयपुर न्यूज, jaipur news
फेस मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां एक तरफ सरकार ने फेस मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं. तो वहीं कुछ लोग सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हुए बड़े पैमाने पर फेस मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी में लिप्त हैं.

राजधानी जयपुर में फिल्म कॉलोनी में अजय सर्जिकल कंपनी द्वारा भी बड़े पैमाने पर फेस मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की जा रही थी, जिसकी शिकायत एसओजी मुख्यालय के पास पहुंची.

फेस मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी

शिकायत मिलते ही एसओजी टीम ने फिल्म कॉलोनी स्थित अजय सर्जिकल कंपनी के कार्यालय और विश्वकर्मा स्थित कंपनी के गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देकर रिकॉर्ड चेक किया. रिकॉर्ड में मिलान करने पर कुल 18103 फेस मास्क और 9076 सैनिटाइजर कम मिले.

ये पढ़ेंःस्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही सफाई कर्मचारियों का भी 50 लाख का बीमा करें सरकार: कालीचरण सराफ

जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो संचालक ने दोनों आइटम अधिक रेट में बेचने की बात कबूली. जिस पर एसओजी द्वारा संचालक नवल किशोर अग्रवाल को हिरासत में लेकर एसओजी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है.

फेस मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी

गौरतलब है कि सरकार ने फेस मास्क और सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अधिसूचित करते हुए इनकी कीमत निर्धारित की है. सरकार द्वारा 2 लेयर मास्क की कीमत 8 रुपए, 3 लेयर मास्क की कीमत 10 रुपए और 200ml सैनिटाइजर की कीमत 100 रुपए निर्धारित की गई है.

पढ़ें :सीपी जोशी ने लिखा CM को पत्र, गेहूं खरीद मंडियों के बजाय सहकारी समितियों के माध्यम से की जाए

इसके बावजूद अजय सर्जिकल कंपनी द्वारा फेस मास्क 100 रुपए की कीमत पर और सैनिटाइजर 300 से 400 रुपए तक की कीमत पर बेचा जा रहा था. फिलहाल हिरासत में लिए गए कंपनी के संचालक से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details