जयपुर.नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद टिकट चाहने वाले कार्यकर्ताओं की भीड़ विधायक, पार्टी पदाधिकारी और भाजपा मुख्यालय पर उमड़ने लगी है. हाथों में अपना सियासी बायोडाटा लेकर टिकट की चाहत में यह कार्यकर्ता स्थानीय विधायक से लेकर पार्टी पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री तक के चक्कर लगा रहे हैं. साथ ही कई कार्यकर्ताओं को यह भी संदेह है कि पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें केवल आश्वासनों की झप्पी ही ना मिलकर रह जाए.
पढ़ें:राजस्थान : नगर निगम चुनाव छोटे, लेकिन बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर...
जयपुर शहर में आने वाले भाजपा के विधायक या विधायक प्रत्याशियों के साथ ही क्षेत्र में रहने वाले प्रमुख नेता पदाधिकारी के घर कार्यकर्ताओं की भीड़ अलसुबह से ही जुटना शुरू हो गई. वहीं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निवास पर भी कार्यकर्ताओं और टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों का लवाजमा देखा गया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी इससे अछूता नहीं रहा.
राजस्थान में नगर निगम चुनाव संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर अपना सियासी बायोडाटा देने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. कई कार्यकर्ताओं के मन में तो इस बात का भी संदेह था कि हर बार की तरह इस बार भी टिकट वितरण के दौरान उनके साथ अन्याय ना हो जाए. इसलिए वे साफ तौर पर पार्टी के नेताओं से आग्रह कर रहे थे कि पार्टी किसी भी प्रलोभन में ना आए और टिकट उन्हें ही दे जो क्षेत्र का जुझारू कार्यकर्ता हैं. कई टिकट चाहने वाले अपने समर्थकों को भी लेकर घूम रहे थे ताकि बड़े नेताओं के सामने ये समर्थक उनकी दावेदारी जता सकें.