राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनावी दंगल के बीच बाड़ेबंदी में ही महिला पार्षदों ने मनाया करवा चौथ, तो पति भी पहुंचे होटल - भाजपा पार्षद की बाड़ेबंदी

जयपुर के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जद्दोजहद चल रही है. इस बीच नगर निगम ग्रेटर की भाजपा महिला पार्षदों ने बाड़ेबंदी में ही पारंपरिक तरीके से करवा चौथ मनाया है. इस दौरान महिला पार्षदों के पति और पुरुष पार्षदों की पत्नियां भी होटल पहुंची.

jaipur news, councilors celebrated Karva Chauth, BJP councilors enclosure hotel
नगर निगम ग्रेटर की भाजपा महिला पार्षदों ने बाड़ेबंदी में ही मनाया करवा चौथ

By

Published : Nov 5, 2020, 9:05 AM IST

जयपुर.राजधानी केदोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जद्दोजहद चल रही है. इसी जद्दोजहद के बीच नगर निगम ग्रेटर की भाजपा महिला पार्षदों ने बाड़ाबंदी में ही पारंपरिक तरीके से करवा चौथ मनाया है. महिला पार्षदों ने चोमू रोड स्थित होटल में ही बाड़ाबंदी में करवा चौथ का उपवास तोड़ा. इस दौरान महिला पार्षदों के पति और पुरुष पार्षदों की पत्नियां भी होटल पहुंचीं.

नगर निगम ग्रेटर की भाजपा महिला पार्षदों ने बाड़ेबंदी में ही मनाया करवा चौथ

नगर निगम के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही भाजपा के पार्षद बाड़ाबंदी में है. नगर निगम के भाजपा पार्षद चौमू रोड स्थित एक होटल में है. हालांकि भाजपा की ओर से कहा गया है कि उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भाजपा की महिला पार्षदों ने करवा चौथ का त्यौहार भी बाड़ेबंदी में उसी होटल में मनाया है. बाड़ेबंदी में कैद महिला पार्षदों के पति और पार्षदों की पत्नियों को भी होटल बुलाया गया था. इस दौरान पूजा के साथ सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया गया.

महिला पार्षदों ने कहा कि होटल में पार्टी की ओर से बहुत अच्छा बंदोबस्त किया गया है. महिलाओं द्वारा पूजा करने की भी व्यवस्था की गई थी. महिला पार्षदों ने कहा कि हमारी राजनीति हमारी सांस्कृतिक धरोहर के सामने नहीं आ रही. प्रशिक्षण के दौरान हमें करवा चौथ का त्यौहार मनाने का भी पूरा मौका दिया गया है. उन्होंने बताया कि होटल में करवा चौथ मनाने के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई है कि हमें घर की कमी ही महसूस नहीं हुई और न ही व्यवस्था में कोई कमी रही.

यह भी पढ़ें-निगम के बाद अब पंचायत चुनाव जीतने पर टिकी कांग्रेस की निगाहें, डोटासरा ने कही ये बड़ी बात

पार्षदों ने कहा कि सबके साथ त्योहार मना कर बड़ी खुशी हो रही है. महिला पार्षदों के पतियों ने भी इस तरह के आयोजन को लेकर खुशी जताई है. महिला पार्षदों ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार करवा चौथ की कहानी सुनी और चांद को अर्घ्यं देकर अपना उपवास खोला. बता दें कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के जीते हुए पार्षदों को मतगणना के बाद प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी में रखा गया है और महापौर के नाम पर मंथन चल रहा है और महापौर का चुनाव होने तक इन्हें बाड़ेबंदी में ही रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details