राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आपातकाल की बरसी पर काला दिवस मनाएगी BJP... - Black Day on 25 June

देश में 25 जून को लगे आपातकाल की बरसी पर बीजेपी इसे काले दिवस के रूप में मनाएगी. इस दिन बीजेपी की ओर से वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया है, जिसे पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रहे डॉ. महेश चंद शर्मा और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संबोधित करेंगे.

BJP virtual lecture, Black Day on 25 June,  Anniversary of emergency
आपातकाल की बरसी पर बीजेपी मनाएगी काला दिवस

By

Published : Jun 23, 2020, 3:11 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी 25 जून को देश में लगे आपातकाल की बरसी काले दिवस के रूप में मनाएगी. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे, लेकिन जयपुर में इस दिन वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया है. इस व्याख्यान को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रहे डॉ. महेश चंद शर्मा और बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संबोधित करेंगे.

'विश्व का बदलता परिदृश्य लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां भारत के विशेष संदर्भ में' विषय पर आयोजित इस वर्चुअल व्याख्यान में अधिक से अधिक लोग जुड़े इसके लिए बीजेपी सोशल मीडिया विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रही है. व्याख्यान में अपने संबोधन के दौरान डॉ. महेश चन्द्र शर्मा आपातकाल के दौरान की घटनाओं का जिक्र करेंगे और विश्व के मौजूदा परिदृश्य में वर्तमान में लोकतंत्र के समक्ष क्या-क्या चुनौतियां हैं, इस पर भी अपना संबोधन देंगे.

पढ़ें-'जब मध्यप्रदेश बीजेपी के कोरोना पॉजिटिव विधायक वोट दे सकते हैं, तो मैं नेगेटिव होने के बाद भी क्यों नहीं दे सकता'

जयपुर शहर के विभिन्न मंडल और बूथ स्तर तक इस वर्चुअल व्याख्यान से जुड़ने के लिए डिजिटल लिंक जारी किए गए हैं. इसमें जुड़ने का समय शाम 4:30 बजे तक का दिया गया है, ताकि 5:00 बजे वर्चुअल व्याख्यान शुरू किया जा सके. वहीं, बीजेपी सोशल मीडिया टीम इस लिंक के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक डिजिटल माध्यम से इस व्याख्यान को पहुंचाने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details