जयपुर. भारतीय जनता पार्टी 25 जून को देश में लगे आपातकाल की बरसी काले दिवस के रूप में मनाएगी. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे, लेकिन जयपुर में इस दिन वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया है. इस व्याख्यान को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रहे डॉ. महेश चंद शर्मा और बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संबोधित करेंगे.
'विश्व का बदलता परिदृश्य लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां भारत के विशेष संदर्भ में' विषय पर आयोजित इस वर्चुअल व्याख्यान में अधिक से अधिक लोग जुड़े इसके लिए बीजेपी सोशल मीडिया विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रही है. व्याख्यान में अपने संबोधन के दौरान डॉ. महेश चन्द्र शर्मा आपातकाल के दौरान की घटनाओं का जिक्र करेंगे और विश्व के मौजूदा परिदृश्य में वर्तमान में लोकतंत्र के समक्ष क्या-क्या चुनौतियां हैं, इस पर भी अपना संबोधन देंगे.