राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर 'जन सरोकर' अभियान चलाएगी बीजेपी, घर-घर बांटेगी सैनिटाइजर और मास्क

राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को मोदी सरकार के 7 साल और दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जन सरोकार का अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत प्रदेश में बीजेपी जरूरतमंदों को सैनिटाइजर और मास्क वितरण करेगी. इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

बीजेपी का जन सरोकर अभियान, completion of 7 years of Modi government
बीजेपी का जन सरोकर अभियान

By

Published : May 29, 2021, 10:15 PM IST

जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 47 साल राज किया, लेकिन इस देश को अराजकता भ्रष्टाचार और पिछड़ापन के अलावा कुछ नहीं दिया, जबकि देश में 7 साल की मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन हो धारा 144 हो या फिर भगवान राम के मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने की बात हो ऐसे अनेक काम हैं जिनको लेकर याद किया जा रहा है.

बीजेपी का जन सरोकर अभियान

डॉ. सतीश पूनिया ने भाजपा कार्यालय से केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 साल और दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जन सरोकार का अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत प्रदेश में बीजेपी जरूरतमंदों को सैनिटाइजर और मास्क वितरण करेगी.

पूनिया ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर देशभर में भाजपा की ओर से सेवा कार्य किये जाएंगे, जिसमें राजस्थान के 10 हजार गांवों सहित देशभर के एक लाख गांवों में सेवा कार्यों का लक्ष्य है. उन्होने कहा कि 30 मई को जब मोदी सरकार के 7 साल पूरे होंगे तब प्रत्येक मंडल में सेवा ही संगठन के तहत मास्क सैनिटाइजर वितरण किया जाएगा. युवा मोर्चा की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान के DG जेल राजीव दासोत की एक्टिंग पर सीएम गहलोत लगाएंगे मुहर...यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

इस दौरान सतीश पूनिया ने मोदी सरकार के कार्यकाल को गिनाते हुए कहा कि यह वही देश है जहां पर कभी पीपीई किट और मास्क नहीं बनते थे, लेकिन अब देश में 2-2 स्वदेशी वैक्सीन बन गई, 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा दी गई. आज सभी तरह की कोरोना से जुड़ी मशीन हो या दवाई देश में उपलब्ध हो रही है. यह सब कुशल नेतृत्व की बदौलत है. देश इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 47 साल देश पर राज किया, लेकिन भ्रष्टाचार अराजकता और पिछड़ापन के अलावा कुछ नहीं दिया. मोदी सरकार के 7 साल के कामकाज में स्वच्छ भारत मिशन धारा, 144 राम मंदिर जैसे कई महत्वपूर्ण काम किए गए. सरकार के इन्हीं 7 साल के कार्यकाल के उपलक्ष में भाजपा की ओर से गांव ढाणी तक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन और सैनिटाइजर जैसी चीजें उपलब्ध कराने का अभियान चलाया जा रहा है. एक लाख गांव तक पहुंचने का लक्ष्य है. राजस्थान में 10 हजार गांवों तक भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे, जिसकी शुरुआत 30 मई से हो जाएगी. आज मंडल अध्यक्षों को यह सामग्री उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि देश को एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत थी जो राष्ट्र के लिए काम करे और देश को आगे बढ़ाए और वह काम केंद्र कि मोदी सरकार ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details