जयपुर.आगामी 6 जुलाई से शुरू होने वाले बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर जयपुर देहात उत्तर के सभी मंडलों में संयोजक ओर सह संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं. जो आगामी 4 जुलाई तक मंडल वार बैठक लेंगे. इस बार जयपुर देहात उत्तर ने 2 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हाथ में लिया है. जो जयपुर शहर भाजपा के समकक्ष है. यहीं कारण है नए सदस्य बनाने के लिए हर बूथ में कम से कम 100 नए सदस्य बनाने का टारगेट जिला अध्यक्ष रामलाल शर्मा ने क्षेत्र के पदाधिकारियों को दिया है.
भाजपा जयपुर देहात उत्तर को दो लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट, मंडल स्तर पर बनाए संयोजक और सहसंयोजक
6 जुलाई से शुरू होने वाले भाजपा की सदस्यता अभियान की तैयारियों को संगठन के स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है. हर जिले को नए सदस्य बनाने का लक्ष्य भी दिया जा चुका हैं. उसके अनुरूप जिला संगठन इकाई ने काम भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जयपुर देहात उत्तर भाजपा की अहम बैठक हुई. जिसमें जिला अध्यक्ष रामलाल शर्मा ने अभियान के दौरान दो लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया हैं.
इस सिलसिले में रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जयपुर देहात उत्तर के मंडल पदाधिकारियों की बैठक भी हुई. जिला अध्यक्ष रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में प्रभारी वासुदेव देवनानी और प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान क्षेत्र में आने वाले सभी 28 मंडल में अभियान के लिए संयोजको की नियुक्ति की गई. जिला अध्यक्ष रामलाल शर्मा के अनुसार पिछली बार सदस्यता अभियान में क्षेत्र में 1 लाख 35 हजार नए सदस्य बनाए गए थे. जिसकी संख्या इस बार बड़ा कर दो लाख कर दी गई है.
अभियान 6 जुलाई से शुरू होगा जो 31 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान प्रदेश में 11 नए सदस्य बनाए जाएंगे. जिसमें जयपुर जिले में ही जो टारगेट लिया गया है, वह चार लाख से अधिक है. जिसमें दो लाख जयपुर से है और दो लाख जयपुर देहात उत्तर का है. हालांकि जो लक्ष्य हाथ में लिया गया है. उसे हासिल करने में पार्टी के नेता कितनी सफलता प्राप्त करते हैं, यह तो समय ही तय करेगा.