जयपुर. प्रदेश में बढ़ती महिलाओं के साथ हैवानियत और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. अलवर जिले में हुए किशोरी से बलात्कार कर फोटो वायरल करने की मामले में सरकार को आड़े हाथों लिया है.
पढ़ें- अलवर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील VIDEO बनाकर किया वायरल
सुमन शर्मा ने कहा कि अलवर के थानागाजी में युवती के साथ हुए गैंगरेप जैसी घटना अब तक प्रदेश की जनता नहीं भूला पाई है और उसके बाद उसी जिले में एक और घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. सुमन शर्मा के अनुसार ऐसा लगता है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ने अपराधियों को सिग्नल दे दिया है कि आप तो अपराध करें हम तो अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. यहीं नहीं सुमन शर्मा के अनुसार अब तो मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने का भी कोई मतलब नहीं रहा क्योंकि इस सरकार में नैतिकता बची ही नहीं है.