जयपुर.बीते एक पखवाड़े से पेट्रोल और डीजल की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है. इस बढ़ोतरी के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है. लिहाजा इस पर सियासत होना लाजमी है. दरों में इजाफा हुआ तो कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसके जवाब में कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस मामले में बोलने का हक ही नहीं है. इसके पीछे उनका तर्क ये है कि कांग्रेस सरकार के समय इतनी महंगाई बढ़ गई थी कि फिल्म का गीत "महंगाई डायन खाे जात है" बन गया था.
दरअसल, प्रदेश में भाजपा बिजली-पानी के बिलों को माफ करने के लिए गहलोत सरकार पर दबाव बना रही हैं, लेकिन इस बीच पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हुए इजाफे ने प्रदेश के सत्तारूढ़ कांग्रेस नेताओं को भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का मौका दे दिया है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी से कांग्रेसी ही नहीं, सबके परेशान होने की बात कही है. साथ ही यह भी तर्क दिया है कि पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी का मैथमेटिक्स अलग किस्म का होता है. पूनिया का यह भी कहना है कि यदि कांग्रेस पाक साफ होती तो उनके समय में दाल, चावल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक की महंगाई इतनी नहीं बढ़ती.